आगरालीक्स…आगरा में बारिश के मौसम में स्ट्रीट लाइट के खंभे घरों पर गिर रहे हैं (Video). निगम ने 1158 गिरासू बिजली के खंभे चयन किए हैं.
आगरा में आवास विकास सेक्टर सात में मंगलवार को एक स्ट्रीट लाइट का खंभा मकान पर गिर गया. इससे कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए. शहर में जगह—जगह पर स्ट्रीट लाइट के खंभे टूट गए हैं. नगर निगम ने शहर के मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था के लिए स्थापित 1158 बिजली के खंभे चयन किए हैं. ये पोल या तो जर्जर अवस्था में पहुंच गये थे या गिरासूं हालत में थे.
नगर निगम ने शहर भर में मार्गों पर लाइट व्यवस्था के लिए चारों जोनों क्रमशः छत्ता, लोहामंडी, हरीपर्वत और ताजगंज में लगभग 65 हजार पोल लगा रखे हैं. नगर निगम का स्टाफ कार्य के दौरान बराबर निगम प्रशासन को इन पोलों की स्थिति के बारे में जानकारी देता रहता है. सालों से स्थापित पोलों में से कई समय समय पर जर्जर होने या गिरासूं हालत में होने के कारण बदले जाते हैं. ऐसे ही 1158 प्रकाश बिंदुओं को नगर निगम प्रशासन ठीक कराकर पुनर्स्थापित कराया है. इस संबेंध में जानकारी देेते हुए प्रभारी प्रकाश पंकज भूषण ने बताया कि विभाग को पोलों के गिरासूं या जर्जर हालत में होने की जानकारी विभागीय कर्मियों, क्षेत्रीय पार्षदों और आम जनता से मिलती रहती है. उसी जानकारी के आधार पर इन पोलों को पुनः स्थापित कराया जाता है.