आगरालीक्स…आगरा में लोगों के घर तक पहुंची OPD. सही इलाज और सही योजनाओं की दी जानकारी. OPD on Wheels – आगरा में स्वास्थ्य विभाग की एक नवीन पहल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा जन मानस को उनके द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक नया प्रयास पिछले माह से शुरू किया, जिसके लिए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पियूष जैन को इस सेवा के नोडल अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई. इस नई पहल का नाम है OPD on Wheels. वैन में लगी टीवी स्क्रीन एवं वालंटियर्स के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) आधार पर शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों व् संस्थानों के छात्रों और शहर के एक्टिव सामुदायिक रेडियो के सहयोग से इसे शुरू किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य जन जन तक खुद ही पहुंचना और उन्हें सही इलाज और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी देना हैं.
इस सेवा की विशेष बात यह हैं की इसमें डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज़” की कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना के मार्गदर्शन में रेडियो वालंटियर्स में से फार्मेसी विभाग, NCC and NSS के छात्रों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है. रवि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य के साथ उनकर छात्रों का भी विशेष सहयोग लगातार मिल रहा हैं और इन सभी छात्रों की ट्रेनिंग भी हो रही हैं. इसलिए कार्यक्रम की विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आशु रानी ने भी काफ़ी सरहाना की.
यह सभी छात्र opd on wheels की प्रत्येक विजिट पर एम्बुलेंस के साथ जाकर लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा व् स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहें हैं जिसमें ANMTC आगरा की इंचार्ज डॉ सलोनी की देखरेख में उनके शिक्षक/छात्र सभी बखूबी कार्य कर रहे हैं और लोगो को इसका फ़ायदा भी हो रहा है. इस सेवा में शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाए जैसे – आयुष्मान ट्रस्ट, पुष्पा सेवा फाउंडेशन,ग्लोबल हेल्थ फाउंडेशन, जनहित सेवा संस्थान, लोकहितम सामाजिक संस्थान, एक पहल, हेल्प आगरा के सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हैं.
स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग विभाग से कमल सिंह के मार्गदर्शन में इस सेवा के द्वारा प्रत्येक विजिट में कम्युनिटी में जाकर सक्रिय टी बी मरीजों को सफलतापूर्वक खोजा जा रहा हैं. टी बी विभाग के प्रत्येक क्षेत्र का स्टाफ का सक्रिय रूप में अपना सहयोग प्रदान कर रहा हैं. टी बी के अतरिक्त इस सेवा के माध्यम से गैर संचारी रोगो व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में घर घर जाकर प्रभावित लोगो का पता लगाया जा रहा हैं एवं लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं. सिर्फ मई माह में इस सेवा के द्वारा लगभग एक हज़ार घरो में जाकर लगभग 5000 लोगो की विभिन्न रोगो के लिए स्क्रीनिंग करी गई. 134 टीबी के लक्षणों वाले मरीजों को खोजा गया जिसमे से ८ लोग टी बी के लिए धनात्मक भी पाए गए. भविष्य में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज़” के वालंटियर्स और उनके कोर्डिनेटर प्रो रीता निगम, डॉ प्रतिभा मिश्रा और प्रो रणवीर सिंह व समाज सेवी संस्थाओ के सहयोग से इस सेवा का विस्तार ग्रमीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी इसमें शामिल किया जाना प्रस्तावित हैं.