3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Hearing in DEI research student murder case, cross-examination to be held on November 11…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग शोधा छात्रा हत्याकांड में हुई सुनवाई. अभियोजन पक्ष ने पेश की दलीलें. जिरह के लिए अब 11 नवंबर को सुनवाई
आगरा के बहुचर्चित दयालबाग स्थित डीईआई कॉलेज की शोध छात्रा के हत्याकांड में बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने बचाव पक्ष के गवाओं को लेकर अपनी दलीलें पेश कीं जो विशेष लोक अभियोजन के नेतृत्व में पूरी की गईं वहीं अब गवाह सिद्धार्थ दास से जिरह के लिए सुनवाई की अगली तारीख 11 नवंबर को होगी
कोर्ट में बचाव पक्ष ने अपने पक्ष में सात गवाओं को पेश करने का आवेदन दिया था जिस पर अभियोजन पक्ष ने आपत्ति जताई थी. कोर्ट ने बचाव पक्ष को केवल तीन गवाओं को पेश करने की अनुमति दी थी. इसके बाद बचाव पक्ष ने इस आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने स्थानीय अदालत को फिर से सुनवाई कर उचित आदेश पारित करने के निर्देश दिए थे.
अब तक बचाव पक्ष के तीन गवाहों की गवाही हो चुकी है जिनमें सिद्धार्थ दास भी शामिल है. 11 नवंबर को अगली सुनवाई में सिद्धार्थ दास से जिरह की जाएगी.