आगरालीक्स…सांसद रामशंकर कठेरिया के सजा के मामले में अब 16 अक्टूबर को सुनवाई. एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की कैद और 51 हजार रुपये का जुर्माना
सांसद रामशंकर कठेरिया के सजा मामले में अब 16 अक्टूबर को सुनवाई होगी. गुरुवार को बहस के दौरान कुछ बिंदु रह गए थे. अब इन बिंदुओं पर दोबारा विचारण किया जाएगा. बताया जाता है कि इस दिन फैसला आ सकता है.
ये है मामला
मामला टोरंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह से नवंबर 2011 में मारपीट का है. इस मामले में सांसद रामशंकर कठेरिया के खिलाफ थाना हरीपर्वत् में मुकदमा दर्ज किया गया था. उस समय वे आगरा से सांसद थे. इसी साल 5 अगस्त 2023 को इस मामले में न्यायालय ने सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की कैद और 51 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाईथी. बाद में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने सजा के खिलाफ जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल की थी जिसके बाद अदालत ने सजा पर रोक लगा थी.