आगरालीक्स…आगरा में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड. आसमान से बरस रहे ‘शोले’. अलर्ट—आने वाले छह दिन और अधिक गर्मी के. जानें आज का रिकॉर्ड तापमान
आगरा में इस समय लू चल रही है. दिन में घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल भरा है. धूप की तीव्रता इतनी तेज है कि एक सेकंड भी आप उसमें ठहर नहीं सकते हो. सुबह से ही सूर्य की तेज किरणें झुलसाने लगती हैं. दोपहर में 12 बजे से 4 बजे तक सबसे ज्यादा हालत खराब रहती है. ऐसा लगता है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो और उसमें लोग झुसल रहे हैं.
आईएमडी के अनुसार आगरा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
आने वाले छह दिन गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले छह दिन भीषण गर्मी का अलर्ट आगरा में जारी किया है. दोपहर में लू और अधिक तेज चल सकती है. तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इधर चिकित्सकों ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए सलाह दी है कि जितना हो सके धूप में निकलने से खुद को रोकें. अगर निकल रहे हैं तो पूरी बाजू के कपड़े और खुद को ठीक से पैक करके ही निकलें.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 16/05/24) 44.2
Departure from Normal(oC) 1.9
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 16/05/24) 25.1
Departure from Normal(oC) 0.0