आगरालीक्स…आगरा में प्रचंड गर्मी नहीं हो रही कम. दोपहर में बाहर निकलने वालों के गर्मी ने उड़ा दिए होश. अभी इतने दिन और रहेगा लू का रेड अलर्ट
आगरा में प्रचंड गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूरा मई का महीना भीषण गर्मी झेलने वाले आगरावासियों को जून के माह में भी कोई राहत नहीं मिल रही है. आगरा का तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. यूं तो सुबह से ही गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है लेकिन दोपहर को 11 बजे से शाम 5 बजे तक घर से बाहर निकलने वालों के तो गर्मी ने होश उड़ा दिए हैं. तेज धूप शरीर को झुलसा रही है. बाइक पर अगर जूतों की जगह चप्पल पहनकर जा रहे हैं तो पैर जल रहे हैं. धूप की तीव्रता काफी अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. आईएमडी ने अभी आगरा में पांच दिन और लू का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 05/06/24) 46.0
Departure from Normal(oC) 2.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 05/06/24) 28.9
Departure from Normal(oC) 2.2