Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News : Heavy Rain alert for 72 hours in Agra, School’s waiting for directions #agra
आगरालीक्स…. आगरा में 72 घंटे तेज बारिश का अलर्ट है, ऐसे में स्कूल कल से खुलेंगे, इसे लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि अभी स्कूलों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। मगर, जिस तरह से बारिश हो रही है, कॉलोनियों से लेकर हाईवे पर जलभराव है। बारिश बंद नहीं हुई तो रैनी डे हो सकता है।
आगरा में शुक्रवार से बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते शनिवार को स्कूलों ने रैनी डे घोषित कर दिया था। शनिवार को स्कूल बंद रहे, इसके बाद रविवार की छुटटी। मगर, बारिश कम नहीं हुई है। रविवार को सुबह से बारिश शुरू हुई और शाम तक होती रही। शाम को बारिश बंद हो गई है। बादल छाए हुए हैं।
12 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आगरा में 12 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना है। 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 10, 11 और 12 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 13 अक्टूबर को बादल छाएंगे और इसके बाद धूप निकलेगी।
आईएमडी का पूर्वानुमान
09-Oct 21.0 24.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
10-Oct 20.0 26.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
11-Oct 22.0 28.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
12-Oct 22.0 30.0 Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
13-Oct 23.0 31.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers