आगरालीक्स…आगरा में 29 को निकलेगी ऐतिहासिक श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा, रामलीला का होगा आगाज…
आगरा में श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा 29 सितंबर शुक्रवार को निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा दोपहर दो बजे से टीला कालीबाड़ी चित्रा सिनेमा के पास से निकाली जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी शोभायात्रा में कई झांकियां निकलेंगी. श्री मुकुट महोत्सव प्रबंध समिति द्वारा कोरी समाज की ओर से श्री रामलीला महोत्सव के प्रथम चरण में भगवान श्री मनकामेश्वर महादेव जी की यह मुकुट शोभायात्रा होगी.
शोभायात्रा चित्रा टाकीज, काली बाड़ी रोड, व्यास मार्केट, राजेंद्र मार्केट, गुड़ की मंडी, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरठ बाजार, रावतपाड़ा होती हुई श्री मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर समाप्त होगी. शोभायात्रा में कई बैंड भी शामिल होंगे.