Agra News: Hoarding put up regarding consecration of Shriramlala temple in Agra damaged…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में श्रीरामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगा होर्डिंग किया क्षतिग्रस्त. अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर
आगरा के खंदारी में श्रीरामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगा होर्डिंग अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके खिलाफ चौकी इंचार्ज को तहरीर दी गई है. खंदारी के वार्ड 33 में राम भक्तों द्वारा श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर उद्घाटन समारोह को लेकर होर्डिंग लगाया गया है. लेकिन अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे क्षेत्रीय राम भक्तों व जनता में रोष व्याप्त है.
इसकी तहरीर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को दी गई है और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. मौके पर भारतीय जनता पार्टी ब्रजक्षेत्र के अनुराग अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, ओमपाल सिंह वार्ड 33 के पूर्व पार्षद अजय कठेरिया, गोपेश्वर मंडल के अध्यक्ष डॉ अमित सिंह पटेल, मंडल महामंत्री श्याम बाबू शर्मा, एडवोकेट चरण सिंह जादौन, वार्ड 33 से हिमांशु धनगर, विवेक सिसोदिया, शिवम वर्मा, तथा अल्पसंख्यक मोर्चे के मंडलाध्यक्ष वसीम कुरैशी व महानगर सोशल मीडिया सह – संयोजक कौशल सैनी मौजूद रहे।