आगरालीक्स…आगरा के व्यापारी भी रामकाज में जुटे. अक्षत निमंत्रण रथयात्रा निकाल दिया कमला नगर में महोत्सव का न्यौता. गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
कमला नगर व्यापार संगठन समिति की ओर से कमला नगर स्थित श्रीराम चौक से श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और श्रीराम मंदिर में होने जा रहे भव्य आयोजन के लिए व्यापारियों ने अक्षत निमंत्रण रथयात्रा निकाली। शुक्रवार को तीन दिवसीय अक्षत निमंत्रण यात्रा का शुभारंभ संरक्षक रामप्रकाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया। व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल ने बताया कि जब बाबरी मस्जिद के गुंबद को ध्वस्त किया तभी 6 दिसंबर 1992 को कमला नगर के कारसेवको ने मंदिर की नींव रखी थी। अयोध्या में हो रहे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन श्रीराम चौक पर 22 जनवरी को मंदिर में विराजित राम दरबार, देवी मां, भोलेनाथ, लड्डू गोपाल की पोशाक अर्पण, फूल बंगला, 1100 दीपो से दीपदान, मंदिर पर सजावट, भंडारा, आतिशबाजी और बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या का संजीव प्रसारण किया जाएगा।
कौषाध्यक्ष उमेश अरोड़ा ने बताया कि अक्षत निमंत्रण यात्रा को पूरे कमला नगर क्षेत्र के व्यावसायिक क्षेत्र में भ्रमण किया। दुकानदारों को पीले चावल, श्रीराम का चित्र और पत्रक दे कर मंदिर पर होने जा रहे आयोजन का न्यौता दिया और उनसे घर पर दीपक व रंगोली उकेरने की अपील की। पूरा मार्ग जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पुनीत मदान, अनुज अग्रवाल, विष्णु पंडित, लाल सिंह शाक्य, वीरेंद्र कनवर, आनंद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, निहाल चंद असरानी, बॉबी गुप्ता, राजकुमार शाक्य, प्रशांत वर्मा, अनिल गाँधी, मुकेश अग्रवाल, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।