आगरालीक्स ….भाई वाह, आगरा में घर घर खाना पहुंचाने वाली टिफिन सर्विस की तर्ज पर महंगी अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी।
आगरा के मुगल रोड, कमला नगर, मुगल रोड स्थित प्रेम रतन अपार्टमेंट फ्लैट से टिफिन सर्विस की जाती थी, शैली और वंश भटनागर यहां से काफी समय से टिफिन सर्विस का काम करते थे। टिफिन लेकर स्कूटी से जाते थे और घरों में खाने का टिफिन पहुंचाते थे। पुलिस को सूचना मिली कि टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब घरों तक पहुंचाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने प्रेम रतन अपार्टमेंट स्थित वंश और शैली के फ्लैट में छापा मारा।
बेड और स्कूटी की डिग्गी से मिली
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम प्रेम रतन अपार्टमेंट में फ्लैट पर पहुंची। फ्लैट का ताला लगा हुआ था, टीम ने फ्लैट का ताला तोड़ा। इसके बाद तलाशी ली, बेड से अंग्रेजी शराब की 180 बोतलें मिली हैं, जबकि पार्किंग में खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 12 बोतल शराब की जब्त की हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग की जांच में सामने आया है कि टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी।