आगरालीक्स …आगरा में हो हो बस सेवा हुई शुरू, आगरा कैंट से ताजमहल, आगरा किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा स्मारक के साथ ही फतेहपुर सीकरी तक होप आन होप आफ बस से यात्रा कर सकते हैं।
वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया।
आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस द्वारा पांच होप आन होप आफ इलेक्ट्रिक बस शुरू की गई हैं। इन बसों से पर्यटक सभी स्मारक घूम सकेंगे। एक यात्री का किराया 250 रुपये रखा गया है।
होप आन होप आफ बसों का रूट
रूट वन आगरा कैंट से शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट,एत्माद्दौला, सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी, आगरा कैंट होगा।
रूट टू आगरा कैंट,शिल्पग्राम, आगरा फोर्ट,एत्माद्दौला, गुरु का ताल, सिकंदरा से फतेहपुर सीकरी तक रहेगा।
बस में सुविधाएं
वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस में आटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस युक्त पांच कैमरे, चलो एप पर लाइव ट्रैकिंग, ई टिकटिंग, गाइड, रूट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा होगी।