आगरालीक्स… आगरा के सितारा होटल में रात में पार्टी की, पार्टी के बाद आयोजक ने पूरा भुगतान नहीं किया। मुकदमा दर्ज।
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित होटल होली डे इन में आठ फरवरी 2023 को रात में पार्टी आयोजित की गई। होटल होली डे इन के कर्मचारी विजय ने पुलिस को बताया कि आठ फरवरी को गौरव गर्ग ने अपने 125 गेस्ट के लिए रात में पार्टी आयोजित की। पूरा पैकेज 2.94 लाख रुपये में बुक किया गया, गौरव गर्ग ने पार्टी वाली रात 1.75 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
20 हजार रुपये नकद दिए, चेक नहीं हुआ क्लीयर
आरोप है कि गौरव गर्ग आठ फरवरी को पार्टी के बाद होटल से चला गया, बचा हुआ भुगतान नहीं किया। नौ फरवरी को गौरव गर्ग से मुलाकात हुई, उसने 20 हजार रुपये नकद दिए। इसके साथ ही 60 हजार रुपये का चेक दिया, कहा कि चेक क्लीयर होने के बाद बचे हुए रुपये दे देगा। मगर, चेक क्लीयर नहीं हुआ। बाउंस हो गया।
99 हजार रुपये बकाया, मुकदमा दर्ज
होटल के कर्मचारी का कहना है कि गौरव गर्ग पर 99 हजार रुपये बकाया हैं, जब बकाया जमा करने के लिए फोन किया तो बंद कर दिया। धमकी दी, हरीपर्वत थाने के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।