Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News : Communicable disease on rise, Alert #agra
आगरालीक्स… आगरा में डेंगू, मलेरिया सहित संचारी रोग फैल रहे हैं, इनकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं।
बुधवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने संचारी रोग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर चलाये जाने वाले अभियान की समीक्षा की गयी। रिपोर्ट से मंडलायुक्त नाखुश दिखीं। उन्होंने सीडीओ को सभी अभियानों की मॉनीटरिंग करने और स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई विशेष सुधार न दिखने पर नए एक्शन प्लान बनाने को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की भी स्थिति ठीक नहीं है। ग्राम पंचायतों द्वारा संचारी रोग के निदान हेतु काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य सडकों की सफाई, जलभराव न होने और सड़क किनारे से झाड़ियों की सफाई कराने को भी निर्देश दिए। गांव में साफ-सफाई होनी चाहिए और कूड़े को एकत्रित करने के लिए एक जगह भी निर्धारित हो।
पिछली मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद आयुष्मान कार्ड को आधार से लिंक कराने, आयुष्मान योजना का लाभ लेने वाले कार्डधारकों का डाटा एकत्रित करने और लाभार्थियों को निःशुल्क ईलाज से संबंधित मैसेज भेजने की दिशा में कोई काम न किए जाने पर मंडलायुक्त महोदया ने नाराजगी जताई। उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिए कि लक्ष्य निर्धारित कर उपयुक्त कार्यां पर त्वरित काम किया जाए अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सरकारी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान लाभार्थियों को निःशुल्क ईलाज कराने के लिए प्रेरित करें। मरीजों और तीमारदारों को यह आश्वस्त करना भी जरूरी है कि सरकारी अस्पतालों में ईलाज की सुविधाएं बेहतर हैं लेकिन इसके लिए सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में सभी मूलभूत सुविधाएं हों। समय-समय पर चिकित्सकों-स्टॉफ की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता की जांच होती रहे। निजी अस्पतालों की जांच हो कि वे मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं। इसके अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चारों जिलों में सैनेटरी नैपकिंस का उत्पादन बढ़ाने और एसएचजी के माध्यम से इसकी बिक्री करवाने के निर्देश दिए।