आगरालीक्स… आगरा के हुब्बलाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और रिटायर क्लर्क को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल, जानें कारण। ( Agra Today News )
आगरा के बालूगंज स्थित हुब्बलाल इंटर कॉलेज के सहायक लिपिक गोकुलपुरा निवासी अतुल प्रकाश भारद्वाज की 12 मार्च 2019 को मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कात शर्मा और विभागीय कर्मचारियों ने अभिषेक भारद्वाज को मृतक कोटे से शिक्षक के पद पर नियुक्त कर दिया, सरैंधी स्थित नवाब सिंह कॉलेज में नियुक्ति भी दिला दी। इस मामले में मृतक कर्मचारी की मां कमलेश शर्मा ने शिकायत की, आरोप लगाए कि उनके बेटे का कोई दस्तक पुत्र नहीं था, मृतक आश्रित कोर्ट से नियुक्ति के लिए लगाए गए वारिसान प्रमाण पत्रों पर सवाल उठाए गए। ( Agra Crime News )
प्रिसिपल और रिटायार क्लक को भेजा जेल
इस मामले में फर्जी दस्तावेज होने के बाद भी नियुक्ति रद नहीं की गई। जांच में दस्तावेज फर्जी निकलने पर थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसीपी सदर पियूष कांत राय का कहना है कि इस मामले में जांच में प्रधानाचार्य नवीन कांत शर्मा और रिटायर क्लर्क ब्रजेंद्र त्यागी ने दस्तावेज पूर्ण कराने में भूमिका निभाई थी, विवेचना में पुष्टि होने पर अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में शिक्षक के पद पर नियुक्त पाने वाले अभिषेक उपाध्याय और तत्कालीन सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष गौतम को भी आरोपी बनाया गया है, नोटिस जारी किए गए हैं।