Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Huge convention of traders in Agra on March 19…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक साथ जुटेंगे 300 व्यापारी. किन—किन समस्याओं से घिरे हैं व्यापारी और क्या है इनका समाधान..इस पर 19 मार्च को होगा विशाल व्यापारी सम्मेलन
उत्तर प्रदेश की व्यापारिक और औद्योगिक संस्थाओं के महा संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की आगरा जिला एवं महानगर इकाई के तत्वावधान में 19 मार्च, रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्विस ग्रांड में दोपहर 12 बजे से विशाल व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई और समाजसेवी धन कुमार जैन (धन्नू भाई) को सम्मेलन के संयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग, शहर अध्यक्ष मनोज गर्ग और उनके साथ आनंद अग्रवाल, राकेश मित्तल, हर्ष गोयल और भंवर सिंह सहित पूरी टीम आजकल सम्मेलन की तैयारियों में जुटी है। नरेश गर्ग और मनोज गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मेलन में आगरा और आसपास के 300 व्यापारी सहभागिता करेंगे। व्यापारियों की समस्या और समाधान के लिए गहन विचार विमर्श किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक धन कुमार जैन (धन्नू भाई) ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर अध्यक्ष भानु महाजन करेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री ब्रिजेश शुक्ला, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, चौधरी बाबूलाल और गिर्राज सिंह कुशवाह विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे।