आगरालीक्स…पत्नी ने शुरू किया ऐसा काम जो पति को नहीं लगा अच्छा. दोनों ने की थी लव मैरिज लेकिन अब पुलिस तक पहुंचा दोनों का मामला. पढ़ें पूरी खबर
आगरा के रहने वाले और लव मैरिज करने वाले एक कपल का मामला पुलिस तक पहुंचा है. दोनों में विवाद का कारण है पत्नी का काम करना. इससे पति नाराज हो गया. दोनों का विवाद परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा जहां दोनों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई नहीं समझा. दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है.
आगरा के सदर की रहने वाली महिला ने जोधपुर के रहने वाले युवक के साथ लव मैरिज की थी. महिला की यह दूसरी शादी थी. उसने अपनी पहली बेटी के पालन के लिए महिला ने कॉस्मेटिक का सामान बेचना शुरू कर दिया. महिलाओं को मसाज देने काम भी काम किया. पत्नी के काम करने से पति नाराज हो गया. पत्नी के राजी न होने पर दोनों में अनबन हो गई. पुलिस में शिकायत के बाद मामला परामर्श केंद्र पर पहुंचा. यहां पति समझौते को राजी नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें अगली तारीख पर बुलाया गया है.