आगरालीक्स…पत्नी को छोड़ पति चला गया परदेश. बेसहारा पत्नी दो साल से करती रही इंतजार पर वो नहीं आया. अब भटक रही न्याय के लिए…
आगरा में शादी के 8 बाद पति चुपचाप विदेश चला गया और पत्नी यहां पिछले दो साल से इंतजार कर रही है. लेकिन ये दो साल उसके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं गुजरे हैं. सास—ससुर ने घर से निकाल दिया है और पैतृक मकान बेच कर बहू के गहने और दहेज का सामान कब्जा लिया है. पीड़ित महिला अपने दिव्यांग पिता के साथ किराए के मकान में रह रही है और अब न्याय के लिए भटक रही है. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कमला नगर की रहने वाली महिला की शादी 2013 में कमला नगर के ही रहने वाले मनीष नाम के युवक के साथ हुई थी. पति अपने जीजा जय प्रकाश के साथ ओमान देश में नौकरी करता था. शादी के बाद पति कुछ दिन के लिए नौकरी पर गया और 2014 में वापस आ गया. इस दौरान पत्नी से दहेज की मांग को लेकर ससुराल में उत्पीड़न शुरू हो गया. परेशान होकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन बाद में समझौता हो गया. दो साल पहले अचानक पति बिना जानकारी दिए अपने जीजा के साथ विदेश भाग गया है. यहां महिला को घर से निकाल दिया है. ससुर और सास ने मकान बेच दिया है.
महिला इस समय अपने दिव्यांग पिता के साथ किराए के मकान में रह रही है. महिला के शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है.