आगरालीक्स…इंस्टाग्राम पर प्यार, व्हाट्सअप पर तलाक. आगरा की युवती के देखते ही उड़ गए होश
आगरा की युवती को तीन साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से प्यार हुआ. दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. युवक ने खुद को मॉडलिंग के क्षेत्र में बताया. युवती ने परिवार वालों को राजी कर उसके साथ निकाह भी कर लिया. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई. चार महीने पहले ही अपने मायके आई थी दो महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया. लेकिन किसी बात पर पति—पत्नी के बीच अनबन हो गई. गुस्साए पति ने व्हाट्सअप पर पत्नी को तलाक लिखकर भेज दिया. यह देखते ही युवती के होश उड़ गए और उसने इसकी शिकायत पुलिस में की. मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंच गया.
ये है पूरा मामला
आज परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचे इस मामले में युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से इंस्टाग्राम के जरिए हुई. युवक ने खुद को मॉडलिंग के क्षेत्र में बताया. युवती उससे प्रभावित हो गई और दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर बाद में प्यार हो गया. युवती ने अपने परिजनों को किसी तरह शादी के लिए राजी कर लिया. युवक ने भी अपने परिजनों को निकाह को राजी कर लिया. ढाई साल पहले दोनों का धूमधाम के साथ निकाह हुआ. युवती का आरोप है कि जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि पति की प्रोफाइल आधी झूठी है. लेकिन उसके साथ फिर भी रहने लगी. इस बीच वह गर्भवती भी हो गई. प्रसव के चार महीने मायके में आ गई. दो महीने पहले उसने बेटी को जन्म दिया है. आरोप है कि किसी बात को लेकर उसका अपने पति से अनबन हो गई इस पर एक सप्ताह पहले पति ने व्हाट्सअप पर उसे तलाक भेज दिया है. काउंसलर ने पति को अगली तारीख पर बुलाया है.