Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Agra News : Hyena attacks villagers in Agra, UP, Girls goes missing #agra
आगरालीक्स ….(Agra News 5th May 2022 )आगरा में कई लकड़बग्घों ने एक साथ हमला कर दिया, लकड़बग्घों के हमले से तीन लोग घायल हो गए, एक बच्ची गायब है, उसकी तलाश की जा रही है। एक लकड़बग्घे को मार दिया गया है।
आगरा के बाह इलाके के पिनाहट क्षेत्र के गांव करकौली में गुरुवार यानी 5 मई की सुबह जंगल में लकड़बग्घे घूम रहे थे। इसी बीच सुरेंद्र और पप्पन देवी शौच के लिए जंगल में गए। लकड़बग्घे ने सुरेंद्र और पप्पन पर हमला बोल दिया, उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोग आ गए। इन दोनों को बचाने आए मोनू पर भी लकड़बग्घों ने हमला बोल दिया, मोनू भी घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीण लाठी डंडे लेकर लकड़बग्घों के पीछे दौड़े।
एक लकड़बग्घे को मार गिराया
लोगों ने लाठी डंडों के साथ लकड़बग्घों को घेर लिया, एक लकड़बग्घे को लाठी डंडों से ग्रामीणों ने मार गिराया, तीन लकड़बग्घे भाग गए।
आठ साल की बच्ची गायब
इसी दौरान राजकुमार की आठ साल की बच्ची गायब हो गई। आशंका है कि लकड़बग्घे ही बच्ची को उठा कर ले गए हैं। ग्रामीणों के साथ वन विभाग और पुलिस बच्ची की तलाश में बीहड़ में जुटी हुई है।