आगरालीक्स…आगरा में तारों की बाड़ में फंसा लगड़बग्घा. काफी कोशिश करने के बाद भी नहीं निकल सका तो…देखें वीडियो
आगरा के पिनाहट में एक लकरबग्धा तारों की बाड़ में ऐसा फंसा कि लाख कोशिशों के बाद भी वह अपने को निकाल नहीं सका. इधर ग्रामीणों ने जब लकड़बग्घे की छटपटाहट देखी तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
सूचना पर आज पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पहले उसका प्राथमिक उपचार कराया और फिर बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया.