आगरालीक्स…आगरा में दो जगह अवैध निर्माण हुए सील. एडीए ने की कार्रवाई
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक कई प्लॉट, कई कॉलोनियों, कई होटल्स पर अवैध निर्माणों को लेकर सीलिंग की कार्रवाई की जा चुकी है. बुधवार को भी एडीए ने दो अलग-अलग जगह अवैध निर्माण और बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की है.
यहां की गई कार्रवाई
बुधवार को एडीए ने ताजगंज वार्ड के अतर्गत मौजा तोरा के खसरा संख्या 164 में अमित बिहार कॉलोनी में ग्राउंड फ्लोर पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया. यह अवैध निर्माण रामसिंह द्वारा किया जा रहा था. वहीं रकाबगंज वार्ड में भवन संख्या 33/100 कुतुलपुर एमजी रोड पर स्लोप बिल्डर्स व बी इन्फ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अतिरिक्त तल के निर्माण और भवन के साइड सेटबैक पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कियागया है. यह कार्रवाई यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 के तहत की गई हे. कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन पूरन कुमार के निर्देश में सहायक अभियंता अनुराग चौधरी के नेतृत्व में की गई. इस मौके पर अवर अभियंता पंकज शुक्ला और प्राधिकरण सचल दस्ता भी रहे.