Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Illegal liquor worth lakhs found inside XUV on Agra Lucknow Expressway…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में महिंद्रा एक्सयूवी से लाई जा रही थी अवैध शराब. 748 बोतल, 40 पौवा और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद…
आगरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. थाना फतेहाबाद पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महिंद्रा एक्सयूवी के अंदर से ये अवैध शराब बरामद की हे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ये कार्रवाई की. पुलिस को कार के अंदर से 768 बोतल सहित 40 पौवा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये है. पुलिस ने इसके आलवा दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है. पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है.
