Agra News: Divisional Commissioner reviewed the divisional development works in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीवर लाइन बिछाने का काम 80 प्रतिशत पूरा. लेकिन धनौली ड्रेनेज सिस्टम और सीएनडीएस योजना पैसे के अभाव में बाधित…
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं नवीन विकास प्राथमिकता के 37 कार्यक्रमों की प्रगति तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सबसे पहले मंडल में चल रहे रेट्रोफीटिंग के कार्यों की समीक्षा की, जिस पर जल निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा फिरोजाबाद में रेट्रोफीटिंग के कार्य ठीक अवस्था में न होने पर फिर से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, शीघ्र ही कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा।

जल निगम द्वारा आगरा में चल रहे सीवर जोन में सीवर नेटवर्क बिछाने की योजना का कार्य 80 प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा, धनौली ड्रेनेज सिस्टम, सीएनडीएस परियोजना धनाभाव से बाधित है, जिस पर मण्डलायुक्त ने शासन को पत्राचार करने तथा जल निगम के अधिकारी को उड़ रही धूल को पानी से छिड़काव करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में अधिकारी द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में आवासीय परिसर का कार्य पूर्ण हो चुका है, शीघ्र हस्तान्तरित कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने अधिकारी को अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य को एक माह में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। किरावली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा होमगार्ड ट्रेनिंग सेन्टर में कृषकों द्वारा जमीन की पैमाइश कराकर शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। पथौली में कांशी राम आवास योजना की समीक्षा की गई, जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 140 लोगों को आवास आवंटित किये जा चुके हैं, जिसमें 101 लोगों को कब्जा दिलाया जा चुका है। इसके बाद मण्डलायुक्त ने जनपद मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मथुरा, जिलाधिकारी मैनपुरी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।