आगरालीक्स….आगरा में बैंककर्मी बेटे ने अपनी ही मां के साथ कर डाली धोखाधड़ी. बैंक पहुंचने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा. पुलिस कर रही जांच
आगरा की बैंक आफ बड़ौदा ब्रांच में कार्यरत एक बैंककर्मी बेटे ने अपनी ही मां के साथ धोखाधड़ी कर डाली. बैंककर्मी बेटे ने अपनी मां के जेवर लॉकर में रखने का झांसा देकर हड़प लिए. जानकारी होने पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया. इस पर एसीजेएस बटेश्वर कुमार ने बेटा, बहू और नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना हरीपर्वत पुलिस को दिए हैं. जलकल विभाग के स्टाफ क्वाटर में रहने वाली किरन देवी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका छोटा बेटा धनपाल बैंक आफ बड़ौदा की जीवनी मंडी ब्रांच में कार्यरत है. उन्होंने अपने जेवर बैंक आफ इंडिया की न्यू आगरा शाखा के लॉकर में रखे थे लेकिन 2023 में बेटे धनपाल ने बहलाकर जेवरात वहां से निकलवावकर अच्छी सिक्योरिटी का बहाना बनाकर अपनी ही बैंक में रखवाकर लॉकर की चाबी उन्हें दे दी. 21 जनवरी 2025 को जब वह जेवरात निकालने बैंक पहुंची तो वहां बैंक कर्मचारियों ने उनके नाम से कोई भी लॉकर न होने की जानकारी दी. कहा कि आपके बेटे धनपाल के नाम से एक लॉकर है. महिला का आरोप है कि शिकायत पर बेटे, बहू और नाती ने मारपीट की और गाली गलौज की.