Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra news: In the bullion market, there was a slight softening trend in the prices of gold and silver for the second day as well
आगरालीक्स…सर्राफा बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस सोने-चांदी में मामूली कमी फिर भी सोना 55 हजार के पार। जानें आज के रेट।
सर्राफा बाजार में यह रहे आज के रेट

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी दोनों की कीमतों में कमी दर्ज की गई। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 55884 रुपये चल रहा था, जिसमें कल की अपेक्षा आज 212 रुपये की कमी दर्ज की गई, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 67,591 रुपये रही, जिसमें 87 रुपये की कमी रही।
ज्वैलरी के 06-1- 2023 रेट
फाइल गोल्ड 999 5558 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5424 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4947 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4502 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3585 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।
वायदा बाजार की कीमतों मिला-जुला रुख
वायदा बाजार में सोने और चांदी कीमतों में मिला जुला रुख रहा। शुक्रवार की दोपहर तक दस ग्राम सोना 55,336 रुपये और एक किलो चांदी 68,380 रुपये पर चल रही थी।