Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: Independence Day celebrated with enthusiasm and excitement in Gayatri Public School…#agranews
आगरालीक्स...उत्साह और उमंग के साथ गायत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वाधीनता पर्व
गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट-1 वजीरपुरा रोड एवं यूनिट-2 शास्त्रीपुरम्, परिसर में उत्साह उमंग व उल्लास से स्वाधीनता पर्व का आयोजन किया गया। वजीरपुरा रोड, कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की उपप्रधानाचार्या ‘बीना उपाध्याय’ तथा विद्यालय प्रभारी वर्ग द्वारा गुरुवर पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद विद्यालय Choir द्वारा देशभक्ति के गीत ‘आओ सब मिल गाए भारत को दर्शाएँ’ का सुमधुर गायन किया गया। कक्षा-8वीं की छात्रा अंशिका सूरी’ ने अपने भाषण द्वारा इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा सभी विद्यार्थियों को बड़े होकर अपने देश की हर समस्या को समाप्त करने हेतु प्रयासरत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए अध्यापिका ‘अंजली पाठक’ ने अपने संक्षिप्त भाषण के द्वारा शहीदों के कार्यों को आदर्श मानकर कठिन परिश्रम द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को संदेश दिया। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रहा कक्षा – 4 तथा 5 के बच्चों द्वारा ‘है ठान लिया’ गीत पर किया गया ‘फ्री स्टाइल डांस’ | कक्षा– 7वीं से कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने ‘दिल में उठा है तूफान’ नामक गीत पर ‘हिप हॉप’ डान्स तथा ‘जननी जन्म भूमिश्च’ की सुमधुर धुन पर क्लासिकल डान्स द्वारा अपनी प्रस्तुति देकर अपनी नृत्य कुशलता का परिचय दिया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन कक्षा-9वीं की छात्रा एंजिल बंसल’ तथा छात्र ‘सार्थक शर्मा’ द्वारा किया गया।
शास्त्रीपुरम् में मुख्य अतिथि के रूप में गौरवमयी उपस्थिती थी – गायत्री शिक्षा समिति की अध्यक्षा एवं गायत्री पब्लिक स्कूल की संस्थापिका राधारानी शर्मा। मुख्य अतिथि अध्यक्षा राधारानी शर्मा, प्रधानाचार्या मोनिका सिंह व उपप्रधानाचार्या रिंकू जैन’ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आजादी की प्रासंगिकता पर बल देते हुए छात्रों को एकता, सेवा और संघर्ष के मार्ग को अपनाने का संदेश दिया साथ ही देश के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठा का महत्व बताया। इसे बाद स्कूल Choir द्वारा ‘देश मेरे, ‘तेरी मिट्टी’ व ‘सुनो गौर से दुनिया वालों ́ का सुमधुर गायन किया गया। कक्षा 8वीं के छात्र ‘जय’ द्वारा देश भक्ति पर आधारित कविता का गान किया गया तथा कक्षा-9वीं की छात्रा शुभांशी द्वारा स्वाधीनता पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा ‘भारत का जवान हूँ ‘ गीत पर किया गया ‘लिरिकल ऐक्ट’। ‘जननी तूने दिया है जीवन’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति अति भावपूर्ण थी। मंच संचालन कक्षा 9वीं के छात्र शिवम तथा 12 वीं के छात्र तनिष्क तोमर द्वारा किया गया। दोनों ही शाखाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बोले गये ‘एक बनेंगे–नेक बनेंगे’ नारों के उद्घोष से सम्पूर्ण प्रेक्षागृह गूँज उठा। इस प्रकार पूर्ण ओज तथा अपूर्व उत्साह के बीच ‘गायत्री पब्लिक स्कूल’ में कार्यक्रम का समापन ‘राष्ट्रीय गान’ के साथ हुआ।