आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह. आजादीका महत्व बता अधिकारियों और कर्मचारियों से कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने का किया आहवान
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रोफ़ेसर डीके हाजरा एवं प्रोफ़ेसर आरसी मिश्रा रहे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संकाय सदस्यों, छात्रों, अधिकारियों, फ़ार्मासिसट एवं कर्मचारियों द्वारा परंपरागत भारतीय परिधान में उपस्थित होना रहा. प्रोफ़ेसर दिव्या श्रीवास्तव द्वारा आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
डॉ ब्रजेश् शर्मा, प्रमुख अधीक्षक द्वारा आज़ादी एवं संस्थान के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा इस अवसर पर आज़ादी के महत्व एवं संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सभी संस्थान हित में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करें. कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफाली मजूमदार द्वारा किया गया. कार्यक्रम उपरांत मेडिकल कॉलेज प्रांगण से शहीद स्मारक तक दुपहिया वाहनों पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी।