Friday , 7 March 2025
Home आगरा Agra News: Inside view of Agra Metro stations, divisional Commissioner and DM inspected…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Inside view of Agra Metro stations, divisional Commissioner and DM inspected…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के स्टेशंस अंदर से देखिए. विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस. फोटोज, वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश. आगरा की नई मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

नवागत मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज मेट्रो स्टेशंस का निरीक्षण किया. बुधवार को सीएम योगी के आगमन को लेकर यह निरीक्षण किया. मंडलायुक्त ने स्टेशंस के अंदर व्यवस्थाओं और सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावा सर्किट हाउस, तथा एयरपोर्ट मार्ग का निरीक्षण किया.

आगरा मेट्रो ट्रेनों की विशेषताएँ:

इन ट्रेनों में ‘रीजेनरेटिव ब्रेकिंग’ का फ़ीचर होगा, जिसकी मदद से ट्रेनों में लगने वाले ब्रेक्स के माध्यम से 35% तक ऊर्जा को रीजेनरेट करके फिर से सिस्टम में इस्तेमाल कर लिया जाएगा। वायु-प्रदूषण को कम करने के लिए इन ट्रेनों में अत्याधुनिक ‘प्रॉपल्सन सिस्टम’ भी मौजूद होगा।
इन ट्रेनों में कार्बन-डाई-ऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम होगा, जो ट्रेन में मौजूद यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की बचत करेगा।
ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेनें संचारित आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से चलेंगी।
आगरा मेट्रो की ट्रेनों की यात्री क्षमता 974 यात्रियों की होगी।
इन ट्रेनों की डिज़ाइन स्पीड 90 किमी./घंटा और ऑपरेशन स्पीड 80 किमी./घंटा तक होगी।
ट्रेन के पहले और आख़िरी कोच में दिव्यांगजनों की व्हीलचेयर के लिए अलग से जगह होगी। व्हीलचेयर के स्थान के पास ‘लॉन्ग स्टॉप रिक्वेस्ट बटन’ होगा, जिसे दबाकर दिव्यांगजन ट्रेन ऑपरेटर को अधिक देर तक दरवाज़ा खुला रखने के लिए सूचित कर सकते हैं ताक़ी वे आराम से ट्रेन से उतर सकें।
ट्रेनों में फ़ायर एस्टिंग्यूशर (अग्निशमन यंत्र), स्मोक डिटेक्टर्स और सीसीटीवी कैमरे आदि भी लगें होंगे।
आगरा मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल यानी पटरियों के समानान्तर चलने वाली तीसरी रेल से ऊर्जा प्राप्त करेंगी, इसलिए इसमें खंभों और तारों के सेटअप की आवश्यकता नहीं होगी और बुनियादी ढाँचा बेहतर और सुंदर दिखाई देगा।
इन ट्रेनों को अत्याधुनिक फ़ायर और क्रैश सेफ़्टी के मानकों के आधार पर डिज़ाइन किया गया है।
हर ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, जिनका विडियो फ़ीड सीधे ट्रेन ऑपरेटर और डिपो में बने सेंट्रल सिक्यॉरिटी रूम में पहुँचेगा।
हर ट्रेन में 56 यूएसबी (USB) चार्जिंग पॉइंट्स भी होंगे।
इन्फ़ोटेन्मेंट के लिए हर ट्रेन में 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे।
टॉक बैक बटन: इस बटन को दबाकर यात्री आपात स्थिति में ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकते हैं। यात्री की लोकेशन और सीसीटीवी का फ़ुटेज सीधे ट्रेन ऑपरेटर के पास मौजूद मॉनीटर पर दिखाई देगा।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Jewellery worth Rs 2 lakh stolen from a jeweller’s shop in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलर्स की दुकान से दो लाख के आभूषण चोरी. ग्राहक...

आगरा

Agra News: The faith of the devotees was filled with the fragrance of Mehndi at Khatu Shyam Temple in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में बिखरी फाल्गुन की छटा. मेहंदी की...

बिगलीक्स

Holi 2025: Laddu Holi will be played in Barsana on Friday. CM Yogi Adityanath will inaugurate the Rangotsav…#agranews

आगरालीक्स…बरसाना में कल शुक्रवार को खेली जाएगी लड्डू होली. सीएम योगी आदित्यनाथ...

आगरा

Agra News: For the convenience of the public, the timing of registration offices was extended by 1 hour…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब रजिस्ट्री कराने का टाइम एक घंटा और बढ़ा. निबंधन...

error: Content is protected !!