आगरालीक्स …आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्टर और उन्हें संस्थान में भर्ती कराने का नोटिस चस्पा करने पर तकरार, नोटिस फाड़ कर फेंका, जानें पूरा मामला।

आगरा में मंगलवार को व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के अमेरिका के दौरे पर दिए गए बयान पर कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है, राहुल गांधी को आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराना चाहिए। इसके विरोध में कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता बुधवार दोपहर में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के मुख्य गेट पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फोटो और उनकी मानसिक स्थिति ठीक न होने और आगरा आने पर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराने, इलाज में जो भी खर्चा आएगा उसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया। इसकी जानकारी होते ही प्रमुख अधीक्षक दिनेश राठौर गेट पर पहुंच गए।
नोटिस फाड़ कर फेंका
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के गेट पर लगाए गए नोटिस को फाड़ कर फेंक दिया। इस पर कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता उखड़ गए। उन्हें प्रमुख अधीक्षक ने समझाया कि इस तरह नोटिस चस्पा करना ठीक नहीं है, वे कुछ कहना चाहते हैं तो उन्हें बुलाकर ज्ञापन दे सकते थे। यह चिकित्सालय हैं, यहां राजनीति करना ठीक नहीं है। इसके बाद कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता वहां से चले गए।