आगरालीक्स…शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में शुरू हुआ इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) सेल. इनोवेशन के कल्चर को बढ़ावा मिलेगा. स्टूडेंट्स के लिए होगा बहुत कुछ खास
शारदा यूनिवर्सिटी आगरा ने गर्व के साथ अपने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) सेल का उद्घाटन किया। इस का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने किया, जिन्होंने विश्वविद्यालय के भीतर नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एएसईटी) के डीन और आईआईसी-एसयूए के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) आर. स्वामीनाथन ने भी समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. योगेश श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, एमएसएमई; अजय शर्मा, महासचिव, सीसीएलए; सुभमय मंडल एनआईआईटी फाउंडेशन, कार्तिक, एनआईआईटी फाउंडेशन, राज शर्मा, सीईओ, दिशा हॉलीडेज़ और अय्यप्पन सुगुमारन, बिजनेस हेड, गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड। जिन्होंने उद्योग-अकादमिक सहयोग पर अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की।
इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना था, जो नवाचार और उद्योग जुड़ाव के प्रति शारदा विश्वविद्यालय आगरा की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। पहला समझौता ज्ञापन गरुड़ एयरोस्पेस के साथ था, जो ड्रोन प्रौद्योगिकी और एयरोस्पेस नवाचार में प्रगति पर केंद्रित था। दूसरा समझौता ज्ञापन एनआईआईटी फाउंडेशन – सिस्को नेटएकैड के साथ था, जिसका उद्देश्य अत्याधुनिक नेटवर्किंग समाधानों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता और आईटी शिक्षा को बढ़ाना था।
इसके अतिरिक्त, दिशा हॉलीडेज के सीईओ श्री राज शर्मा ने कंपनी के सॉफ्टवेयर के सुधार के लिए समर्पित एक परियोजना के लिए 20,000 रुपये का चेक प्रायोजित करके एक महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे अकादमिक शिक्षा में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को एकीकृत करने के विश्वविद्यालय के मिशन को आगे बढ़ाया जा सके।
इस आयोजन की सफलता उपाध्यक्ष अतुल नारंग, संयोजक गोपालजी वार्ष्णेय, डॉ. मनीष बाबू अग्रवाल, जलाद गुप्ता, सुमित सोलंकी, जनार्दन सहित आईआईसी सदस्यों के महत्वपूर्ण योगदान से संभव हुई। रेड्डी, डॉ. दिव्यानी पनवार, और श्री प्रमोद ग्वारे। उनका समर्पण, सहयोगात्मक भावना और अथक प्रयास उद्घाटन को सफल बनाने में सहायक रहे और वे विश्वविद्यालय की नवप्रवर्तन पहल के पीछे प्रेरक शक्ति बने रहे।
यह आयोजन नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता का अग्रणी केंद्र बनने की दिशा में शारदा विश्वविद्यालय आगरा की यात्रा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। इस उपलब्धि पर शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पीके गुप्ता और उपकुलाधिपति वाईके गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रेषित की।