Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News: Instructions to finalize the proposal to build a children’s park in Paliwal Park, Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Instructions to finalize the proposal to build a children’s park in Paliwal Park, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में चिल्ड्रन पार्क बनाने के प्रस्ताव को फाइनल करने के निर्देश. खराब आरओ वाटर कूलर मशीन होने पर गुस्साईं मंडलायुक्त. दिए ये आदेश

मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सबसे पहले उन्हें अवगत कराया गया कि राजकीय उद्यान शाहजहां पार्क एवं पालीवाल पार्क में आरओ वाॅटर कूलर के अवशेष कार्य को पूर्ण कराकर हस्तांतरण की कार्यवाही कर ली गयी है। बैठक मेें मौजूद समिति की सदस्यों ने शिकायत रखी कि वाॅटर कूलर की मशीन खराब है, शीतल जल नहीं मिल रहा है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि तत्काल ही वाॅटर कूलर की मशीन ठीक कराई जाए और अनुबंधित होने के बावजूद वाॅटर कूलर का सही से रखरखाव न करने पर संबंधित एंजेसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। वहीं सभी राजकीय उद्यान पार्कों में उद्यान विभाग का एक बोर्ड लगाये जाने को कहा। जिसमें पार्क से संबंधित पूरी जानकारी के साथ शिकायत व सुझाव देने हेतु एक संपर्क नंबर भी दिया जाए।

पालीवाल पार्क में शौचालय का जीर्णोद्धार कराकर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गयी है किंतु शौचालय के पीछे अधबने शौचालय में लोग अभी भी टाॅयलेट कर रहे हैं जिससे वहां आसपास काफी बदबू हो रही है। अधबने शौचालय को तोड़ने एंव तुरंत वहां से मलबा साफ करने के निर्देश दिए गये।

पालीवाल पार्क में पौधों की सिंचाई व्यवस्था हेतु अंडर ग्राउण्ड पाइप लाइन व क्यूआरसी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि मौके पर टीम के साथ इस प्रस्ताव का परीक्षण कर लें। प्रस्ताव में सिंचाई व्यवस्था तैयार करने के साथ ही संबंधित एजेंसी द्वारा कम से कम 3 वर्ष के रखरखाव की प्रक्रिया को भी शामिल किया जाए। समिति के सदस्यों द्वारा विगत लंबे समय तक बोरवेल के खराब होने की समस्या रखी गयी जिस कारण पेड़-पौधों की ठीक प्रकार से सिंचाई नहीं हो सकी। मंडलायुक्त महोदया ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि बोरवेल में समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण कराकर जाना सुनिश्चित किया जाए। अगर आगे लंबे समय तक बोरवेल के खराब रहने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जायेगी। इसके अलावा वाॅटर रिचार्ज हेतु पालीवाल पार्क एंव शाहजहां पार्क में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाने के निर्देश दिये।

पालीवाल पार्क के दूसरे भाग में चिल्ड्रन पार्क विकसित किए जाने के प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण देखा। प्रस्ताव में आवश्यक बदलाव व सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 10 दिन में फाइनल प्रस्ताव एवं आंगणक तैयार किए जाएं, साथ ही चिल्ड्रन पार्क विकसित करने हेतु सीएसआर के माध्यम से फंड जुटाया जाए। राजकीय उद्यान आंबेडकर पार्क (आगरा फोर्ट) की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री वाल, फाउंटेन के जीर्णोद्धार और शाहजहां गार्डन में ताज पश्चिमी द्वार की ओर नीम तिराहे के पास से झलकारी बाई चैराहे तक क्षतिग्रस्त/मरम्मत ग्रिल के कार्य का आंगणक तैयार कर दोनों प्रस्ताव पर्यटन सहभागिता में भेजने के निर्देश दिए। शाहजहां पार्क में आवश्यकतानुसार खराब लाईटों को सही करने एंव लाईट चोरी होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

पालीवाल पार्क में फूलों की क्यारियों के अभाव को लेकर निर्देश दिए कि इस वर्षाकाल में लक्षित वृक्षारोपण के अन्तर्गत पालीवाल पार्क में भी खाली स्थलों को चिन्हित कर बायो डायवर्सिटी के अनुसार फूल वाले पौधों का रोपण किया जाए। पार्क में विलायती बबूल के जो नये पौधे तैयार हो रहे हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए। वहीं समिति सदस्यों द्वारा पार्क में गंदगी, प्लास्टिक कचरा, कूड़े के ढ़ेर में आग लगने एवं सूखे पेड़ गिरे पड़े होने की शिकायत रखे जाने पर मंडलायुक्त महोदया ने कड़ी नाराजगी जताई तथा संबंधित अधिकारी को उक्त सभी समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निरकारण के निर्देश दिए। वहीं पार्क के पास झील की पानी की सफाई हेतु सीएसआर के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने को कहा। समिति सदस्यों ने सुझाव रखे कि शहर में जहां कहीं भी पेड़ के चारों तरफ पक्का निर्माण कर दिया गया है, वहां लगभग एक फुट गोलाई में कच्ची जगह छोड़ी जाए। मंडलायुक्त महोदया ने इस व्यवस्था हेतु नगर निगम एवं उद्यान अधिकारियों को निर्देशित किया। संजय पार्क के छोटे भाग में नर्सरी प्लान करने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु पालीवाल पार्क व शाहजहां पार्क में स्कूली बच्चों के विजिट तथा अन्या जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिए गये।

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, उपनिदेशक उद्यान धर्मपाल यादव, अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पाण्डेय, समिति सदस्य के रूप में डीपी सिंह, केसी जैन, प्रदीप खण्डेलवाल, एडीए से एई सिविल दीपान्कर सिंह, नगर निगम मुख्य अभियन्ता निर्माण बीएल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...

आगरा

Agra News: Melting cold at night in Agra, snowfall on the mountains will still affect the plains..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात को गलनभरी सर्दी, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का...