आगरालीक्स…आगरा से लग्जरी कार चोरी कर ले जाई जाती थीं बिहार. पुलिस ने मास्टरमाइंड के जरिए पकड़र अंतरराज्यीय वाहन चोर. 7 लग्जरी कार बरामद…
आगरा में अंतरराज्यीय वाहन गैंग के एक चोर को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसके पास से 7 लग्जरी कार भी बरामद की गई हैं जो कि आगरा से चोरी कर बिहार ले जाई गई थीं. पुलिस अब सभी कारों को आगरा लेकर आएगी.
15 दिन पहले पकड़ा था मास्टरमाइंड
आगरा पुलिस ने अंतरराज्यीय प्रदीप भदौरिया गैंग के मास्टरमाइंड राजीव शर्मा को 15 दिन पहले अरेस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने राजीव शर्मा से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर बिहार से अखिलश उर्फ लड्डू को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इसके पास से 7 लग्जरी कार बरामद की है. पुलिस ने एक साल पहले इस गैंग के कई सदस्यों को अरेस्ट किया था. इसके बाद से लगातार इस गैंग के अन्य सदस्यों को अरेस्ट करने की कोशिश कर रही थी. इसमें 15 दिन पहले आगरा पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड राजीव शर्मा को भी अरेस्ट किया था.
पुलिस ने राजीव शर्मा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसके गैंग के अन्य सदस्य आगरा से लग्जरी कार चोरी किया करते थे और इन्हें बिहार ले जाते थे. ये गैंग अखिलेश उर्फ लड्डू को गाड़ी बच दिया करते थे. इन गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए करता था. जब यह गाड़ी पकड़ी जाती थी तो ये लोग फरार हो जाते थे. राजीव की निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के रहने वाले अखिलेश उर्फ लड्डू को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आगरा से चोरी की गई गाड़ियों के चेसिस नंबर और प्लेट नंबर चेंज कर दिए जाते थे और माल समेत गाड़ी छोड़कर फरार हो जाते थे.