आगरालीक्स…आगरा में गुरुवार को होली महोत्सव मनाया जा रहा है. कमला नगर में आज आमंत्रण यात्री निकाली गई. सभी शहरवासियों को किया गया आमंत्रित
होली महोत्सव आज, निकाली आमंत्रण यात्रा
बृजमहोत्सव समिति द्वारा होली महोत्सव का आयोजन 17 मार्च को किया जा रहा है। जिसके तहत आज कावेरी मंदिर कमला नगर से आमंत्रण यात्रा निकाली गई। दोपहिया वाहनों पर सवार समिति के सदस्यों ने बल्केश्वर व कमला नगर वासियों सहित पूरे शहर को महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। वहीं बल्केशवर महालक्ष्मी मंदिर यशोदा मैया की मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
होली महोत्सव में दोपहर 2 बजे श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा खाटू श्याम जी के डोले संग बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होगी, जिसका उद्घाटन केन्द्र राज्यमंत्री एसपी सिंह बगेल करेंगे। बांके बिहारी की झांकी संग राधारानी का डोला कावेरी मंदिर कमला नगर से प्रारम्भ होगा। शाम 5 बजे दोनों शोभाया6 बरसाने की बाखर के रूप में सजे सरस्वती विद्या मंदिर, कमला नगर पहुंचेंगी, जहां फूलों की होली व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, वीके अग्रवाल, पवन बंसल, हरिओम बाबा, अमित ग्वाला, विमल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, राजबहादुर सिंह राज, राजकुमार गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।