आगरालीक्स…ताजमहल में बेहोश होकर गिरा ईरानी पर्यटक. हॉस्पिटल में कराया एडमिट
आगरा में शनिवार को ताजमहल में एक ईरानी पर्यटक बेहोश होकर अचानक जमीन पर गिर पड़ा. उसके साथ आई महिला पर्यटक और गाइड ने किसी तरह उन्हें संभाला और व्हील चेयर मंगाकर उन्हें परिसर से बाहर ले गए. जिसके बाद उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि पर्यटक का शुगल लेवल गिरने से तबियत बिगड़ गई थी.
घटना ताजमहल के फॉरकोर्ट एरिया की है. आज सुबह करीब 11 बजे ईरान से आया पर्यटक अपनी महिला सहयोगी और गाइड के साथ ताजमहल परिसर में घूम रहे थे. तभी अचानक उनका शुगल लेवल निचले स्तर पर पहुंच गया जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गये. पर्यटक को तुरंत फोरकोर्ट की क्यूआरटी ने देखा जिसके बाद तत्काल व्हील चेयर मंगाई गई और उन्हें परिसर से बाहर ले जाया गया. बाद में एंबुलेंस के जरिए उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में भेजा. यहां जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.