आगरालीक्स.. Agra News आगरा में खांसी ठीक नहीं हो रही है, आंख और नाक में जलन है तो यह वायु प्रदूषण के कारण है। गर्भवती बरतें सावधानी, 48 घंटे के लिए अलर्ट। ( Agra News : Irritation in Eye & Nose, Cough not cured #Agra )
आगरा में एक्यूआई बढ़ने के साथ ही लोगों को प्रदूषक तत्व यानी अति सूक्ष्म कण, कार्बन मोनोआक्साड के साथ ही ओजोन, सल्फर डाई ओक्साइड से खांसी की समस्या होने लगी है। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है उन्हें भी ज्यादा देर तक बाहर रहने पर खांसी आ रही है। इसके साथ ही आंखों में जलन और नाक में जलन की समस्या होने लगी है।
गर्भवतियों के लिए खांसी से खतरा
इस मौसम में खांसी की समस्या बढ़ जाती है, गर्भवती को खांसी होने पर उसे और गर्भस्थ शिशु को खतरा हो सकता है। इसलिए इस मौसम में जब प्रदूषण अधिक हो धर से बाहर ना निकलें।