Agra News : Fire Safety Audit of hospital’s start in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा सहित प्रदेश के सभी हॉस्पिटल का अग्नि सुरक्षा आडिट शुरू, आगरा के दो हॉस्पिटलों के आईसीयू का किया गया आडिट, आगरा में 150 निजी हॉस्पिटल पर एनओसी नहीं। ( Agra News : Fire Safety Audit of hospital’s start in Agra #Agra )
झांसी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में लगी आग से 11 नवजात की मौत हो गई, इसके बाद प्रदेश के सभी अस्पतालों में नए सिरे से अग्नि सुरक्षा आडिट के निर्देश दिए गए हैं। आगरा में 450 हॉस्पिटल हैं, इसमें से 150 हॉस्पिटलों पर अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है।
आगरा में शुरू हुआ अग्नि सुरक्षा आडिट
आगरा में सोमवार से हॉस्पिटलों का अग्नि सुरक्षा आडिट शुरू कर दिया गया। एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां से बोदला सिकंदरा रोड पर संतक्रपा हॉस्पिटल और अरुण चाइल्ड हास्पिटल का आडिट किया। इन दोनों हॉस्पिटलों पर अग्निशमन विभाग की एनओसी है और टीम को भी कोई कमी नहीं मिली।
आज से संयुक्त टीम करेगी जांच
हॉस्पिटलों के अग्नि सुरक्षा का आडिट बुधवार से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम करेगी, संयुक्त टीम द्वारा आईसीयू के साथ ही हॉस्पिटल में आग बुझाने के इंतजामों की जांच की जाएगी।