आगरालीक्स…. आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे कि किनारे 300 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क बनेगा, हैदराबाद की कंपनी 5000 करोड़ से आईटी पार्क बनाएगी। 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यमुना एक्सप्रेस वे पर आगर में 10500 भूमि पर अर्बन सेंटर विकसित किया जाना है, इसमें चार डाउनशिप बनाई जाएंगी। इन टाउनशिप में उद्योग के साथ ही रिहायशी जमीन भी होगी।
300 एकड़ जमीन पर विकसित होगा आईटी पार्क
सिटी अर्बन सेंटर की 10500 भूमि में से 300 एकड़ भूमि पर आईटी पार्क विकसित किया जाएगा। फरवरी 2023 में ग्लोबल इनवेस्टर समिट में हैदराबाद की कंपनी एनएसएल इन्फ्राटेक ने 5000 करोड़ रुपये आईटी पार्क विकसित करने के लिए एमओयू किया था, आईटी पार्क के लिए अब यमुना एक्सप्रेस वे पर 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
एसटीपीआई का नहीं हुआ शुभारंभ
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स आफ इंडिया की बिल्डिंग शास्त्रीपुरम में तैयार हो चुकी है लेकिन अभी तक शुभारंभ नहीं हुआ है, यहां आईटी व सॉफ्टवेयर कंपनियों को जगह उपलब्ध कराई जाएगी।