आगरालीक्स ….आगरा आईटी और इलेक्ट्रोनिक्स का हब बनेगा, आगरा में पांच एकड़ में बन रहा आईटी पार्क, मार्च 2023 में शुरू हो जाएगा। जानें आईटी पार्क के बारे में, रेट भी तय कर लिए गए हैं।
आगरा के शास्त्रीपुरम में पांच एकड़ जमीन पर आईटी पार्क विकसित किया गया है। इसके लिए छह मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है। आईटी पार्क में सीधे कंपनी आकर काम शुरू कर सकेंगी, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। आईटी पार्क में आडिटोरियम के साथ ही कांफ्रेंस हॉल भी है।
आईटी पार्क में निर्धारित किए जा चुके हैं रेट
आईटी पार्क प्लग एंड प्ले आधार तैयार हुआ है। यहां एक सीट का दिन में 12 घंटे लिए एक माह का किराया 5200 रुपये जबकि 24 घंटे के लिए 8000 रुपये रखा गया है। इसी तरह से आईटी पार्क में खुली जगह का किराया प्रतिमाह 40 रुपये प्रति वर्ग फीट रखा गया है। कांफ्रेंस रूक का किराया 500 रुपये, मीटिंग रूप का किराया 300 रुपये है। जबकि आडिटोरियम का किराया 4300 रुपये है।
ये है सुविधाएं
हाई स्पीड डाटा एवं इलेक्ट्रोनिक सेंटर बनेगा
आप्टिकल फाइबर से आइटी पार्क में सभी कंपनियां जुड़ेंगी
सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम होगा
कस्टम विभाग से सीधे समन्वय को डेस्क बनेगी