आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर 9 घंटे से जाम. एलपीजी कैप्सूल ट्रक पलटने से बिगड़ी ट्रैफिक की सिचुएशन.
आगरा में हाइवे पर आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे खंदारी पुल पर एक एलीपीजी कैप्सूल टैंकर पलट गया. टैंकर की स्टेयरिंग लॉक होने के कारण यह अनियंत्रित हो गया और तेजी के साथ पुल पर पलट गया. गनीमत रही कि आसपास से कोई गुजर नहीं रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि टैंकर के पलटते ही वहां मौजूद लोगों में दहशत मच गई.
दिन भर लगा रहा जाम
टैंकर पलटने के कारण जाम लगना शुरू हो गया. वाहन चालकों को धीमी गति से निकाला जाने लगा लेकिन बड़े वाहनों के कारण यहां जाम की स्थिति धीरे—धीरे बिगड़ती गई और इसके कारण गुरुद्वारा गुरु का ताल तक जाम के हालात बन गए. बताया जाता है कि देर शाम तक टैंकर को हटाया नहीं जा सका था. शाम होने के बाद इसके कारण जाम और लगना शुरू हो गया.
भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी किया रूट डायवर्जन
एक तरफ जहां टैंकर पलटने से एक तरफ जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रहीं तो वहीं गुरुद्वारा गुरु का ताल से खंदारी के ओर आने वाले वाहनों को आईएसबीटी से सर्विस रोड पर नहीं आने दिया गया और उन्हें फ्लाईओवर से होकर निकाला गया. यह रूट बाइक चालकों तक के लिए रखा गया. खंदारी स्थित लैमन ट्री होटल में इस प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम था. लेकिन खंदारी से दूसरी साइड लॉयर्स कॉलोनी वाले मार्ग से भी वाहन चालकों को खंदारी चौराहे की ओर नहीं आने दिया जा रहा था.