Agra News: Weekend Night Fair starting from tomorrow in Sadar Bazaar…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अब वीकेेंड पर नाइट बाजार लगेगा. आपका फेवरेट मार्केट कौन सा, जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ करते हैं एंज्वॉय
आगरा में नाइट मार्केट का कल्चर शुरू होने जा रहा है. कल संडे को आगरा के सदर बाजार में नाइट मार्केट लगेगा. यह हर वीकेंड पर रहेगा. ऐसे में आगराइट्स अब रात को भी जाकर शॉपिंग कर सकते हैं और मनपसंद फूड खाने जा सकते हैं.
लेकिन देखा जाए तो हर एरिया का अपना एक मार्केट है. कमला नगर के पास की सारी कॉलोनियों का मेन मार्केट कमला नगर ही है. इसी तरह शास्त्रीपुरम और आवास विकास में रहने वाले लोगों का फेवरेट मार्केट कारगिल और कैलाशपुरी कहलाता है. लेकिन कुछ बाजार ऐसे हैं जहां हर कोई जाना चाहता है. इनमें सदर बाजार, संजय प्लेस मुख्य हैं. हाल ही में ताजनगरी में खुली आगरा चौपाटी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, लेकिन कल से सदर में नाइट बाजार शुरू होने जा रहा है. यह नाइट बाजार हर वीकेंड पर लगेगा. सदर के दुकानदारों ने इस पहल का न सिर्फ स्वागत किया है बल्कि कस्टमर्स को आकर्षक छूट देने का ऐलान भी किया है.
आगरा में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए नाइट मार्केट के कल्चर को शुरू करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही संजय प्लेस में भी नाइट मार्केट शुरू किया जा सकता है.