Saturday , 12 April 2025
Home आगरा Agra News: Janakpuri can be decorated in Sanjay Place in Agra, the name is almost finalized…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Janakpuri can be decorated in Sanjay Place in Agra, the name is almost finalized…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जनकपुरी इस बार कहां सजेगी, यह लगभग तय हो गया है. कई जगह से आए प्रस्ताव लेकिन ये क्षेत्र को मिलेगा भगवान राम के अगवानी का सौभाग्य…

आगरा में इस बार सितंबर में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कई स्थानों से प्रस्ताव आए हैं. इनमें मुख्य रूप से कमला नगर, नेहरू नगर, बल्केश्वर, विजय नगर, संजय प्लेस के साथ दयालबाग और फतेहाबाद रोड से भी प्रस्ताव आए. लेकिन कमेटी पदाधिकारियों के अनुसार जनकपुरी आयोजन स्थल की घोषणा एक अगस्त को हो जानी थी लेकिन प्रस्ताव इतने अधिक आए हैं कि इसमें समय लग गया लेकिन अब लगभग फाइनल हो गया है और एक दो दिन में जनकपुरी आयोजन स्थल की घोषणा कर दी जाएगी.

संजय प्लेस में सज सकती है जनकपुरी
सूत्रों के अनुसार आगरा में इस बाद ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव का आयोजन संजय प्लेस क्षेत्र को मिल सकता है. इसका नाम लगभग फाइनल हो गया है. अगर ऐसा होता है तो संजय प्लेस में 29 साल बाद जनकपुरी आयोजन होगा. इससे पहले 1994 में संजय प्लेस क्षेत्र में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन हुआ था. कमला नगर, बल्केश्वर के नाम भी दावेदारी में टॉप पर हैं लेकिन यहां कई बार जनकपुरी महोत्सव का आयोजन हो चुका है, ऐसे में इस बार संजय प्लेस को भगवान राम की अगवानी का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.

आगरा में सितंबर में राम बारात और जनकपुरी का आयोजन होगा. इसके लिए श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कमेटी गठित की है. रामबारात के साथ ही जनकपुरी का आयोजन भी भव्य होता है, तीन दिन तक जनकपुरी आयोजन चलता है. पिछली बार दयालबाग में जनकपुरी सजाई गई थी, जानकी मंदिर की तर्ज पर जनक महल बना था.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Four injured after Pandal collapse due to dust storm in Agra#Agra

आगरालीक्स .Agra News : ..आगरा में धूल भरी आंधी में एमडी जैन...

आगरा

Agra News: There was a ruckus outside St. Peter’s School in Agra after school was over…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स स्कूल के बाहर स्कूल की छुट्टी होने के...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bharat Ratna Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Jayanti will be celebrated as a festival for 15 days in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के रूप...

बिगलीक्स

Up News: Lover commits suicide in Oyo hotel room

आगरालीक्स…हाथरस का इंजीनियर प्रेमी और मथुरा की प्रेमिका. ओयो होटल में थे...

error: Content is protected !!