आगरालीक्स…आगरा में जनकपुरी इस बार कहां सजेगी, यह लगभग तय हो गया है. कई जगह से आए प्रस्ताव लेकिन ये क्षेत्र को मिलेगा भगवान राम के अगवानी का सौभाग्य…
आगरा में इस बार सितंबर में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कई स्थानों से प्रस्ताव आए हैं. इनमें मुख्य रूप से कमला नगर, नेहरू नगर, बल्केश्वर, विजय नगर, संजय प्लेस के साथ दयालबाग और फतेहाबाद रोड से भी प्रस्ताव आए. लेकिन कमेटी पदाधिकारियों के अनुसार जनकपुरी आयोजन स्थल की घोषणा एक अगस्त को हो जानी थी लेकिन प्रस्ताव इतने अधिक आए हैं कि इसमें समय लग गया लेकिन अब लगभग फाइनल हो गया है और एक दो दिन में जनकपुरी आयोजन स्थल की घोषणा कर दी जाएगी.

संजय प्लेस में सज सकती है जनकपुरी
सूत्रों के अनुसार आगरा में इस बाद ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव का आयोजन संजय प्लेस क्षेत्र को मिल सकता है. इसका नाम लगभग फाइनल हो गया है. अगर ऐसा होता है तो संजय प्लेस में 29 साल बाद जनकपुरी आयोजन होगा. इससे पहले 1994 में संजय प्लेस क्षेत्र में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन हुआ था. कमला नगर, बल्केश्वर के नाम भी दावेदारी में टॉप पर हैं लेकिन यहां कई बार जनकपुरी महोत्सव का आयोजन हो चुका है, ऐसे में इस बार संजय प्लेस को भगवान राम की अगवानी का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.
आगरा में सितंबर में राम बारात और जनकपुरी का आयोजन होगा. इसके लिए श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कमेटी गठित की है. रामबारात के साथ ही जनकपुरी का आयोजन भी भव्य होता है, तीन दिन तक जनकपुरी आयोजन चलता है. पिछली बार दयालबाग में जनकपुरी सजाई गई थी, जानकी मंदिर की तर्ज पर जनक महल बना था.