आगरालीक्स…आगरा के ऐतिहासिक फूलों का ताजिया पर जायरीनों ने की जियारत. सर्वधर्म आशीर्वाद कार्यक्रम भी मनाया. कल करबला में ताजिया होगा सुपुर्द ए खाक..
आगरा 8 अगस्त ऐतिहासिक फ़ूलो का ताज़िया इमामबाड़ा पर ज़ायरीनो का रेला उमड़ पड़ा स्त्री पुरुष के साथ नन्ने मुन्ने बच्चों ने भी सच्चे फूलों के ताज़िये की ज़ियारत की. आगरा ही नही पूरे प्रदेश से ज़ायरीनो ने भाग लिया और यह सिलसिला 9 अगस्त तक जारी रहेगा. मुस्लिमों के साथ हर वर्ग हर पंत के लोगों ने अपनी श्रधा समर्पित की भीषड़ गर्मी आस्था पर भारी रही.
कल 9 अगस्त को सुबह 11 बजे सच्चे फूलों का ताज़िया पाय चौकी से धूलियाँ गंज, फ़्री गंज पीर कल्याणी होते हुए सुल्तान गंज की पुलिया से शाही क़ब्रिस्तान करबला स्थित न्यू आगरा में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा. संरक्षक चौधरी हाजी अज़ीज़ उद्दीन कमेटी के अध्यक्ष हाजी शाहिद हुसैन कमेटी के उपाध्यश शरीफ़ ख़ान, कमेटी के सदस्य मो शान ,इमरान शेख़ , अनस अहमद ,अदनान शेख़ आदि लोगों ने ने व्यवस्थाएं संभाली.
सर्वधर्म आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया
ऐतिहासिक फूलों का ताज़िया कटरा दबकैयान पाय चौकी पर मोहर्रम की 8 तारीख पर सर्वधर्म आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फादर मून लौरिस , मदरसा बोर्ड के चियरमेन ग़ुलाम अब्बास, दरगाह जलाल भूखारी के ख़ादिम , समाजसेवी शबाना खंडेलवाल , राम टण्डन , पंडित नवीन शर्मा , समी अगई , राजू अंसारी आदि शामिल रहे. कमेटी के संरक्षक चौधरी हाजी अज़ीज़ उद्दीन , कमेटी के अध्यक्ष हाजी शाहिद हुसैन , कमेटी के उपाध्यक्ष शरीफ़ ख़ान आदि ने सभी लोगों का स्वागत किया और तबर्रुक भेंट किया.