आगरालीक्स …Agra News : फर्जी डिग्री प्रकरण में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव को अरेस्ट करने के बाद मान्यता समाप्त की कार्रवाई, आगरा की अग्रवन हेरिटेज यूनिवर्सिटी की भी जांच। ( Agra News : JS University recognition also may be cancelled says Higher Education Minister Yogendra Upadhyay in Agra#Agra)
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा में रविवार को सत्तो लाला फूड कोर्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता में जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी बीपीएड डिग्री से राजस्थान की शारीरिक शिक्षा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों के चयन के मामले में कहा कि जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद की मान्यता समाप्त की जाएगी। इसके लिए नोटिस भी दिया गया है। जेएस यूनिवर्सिटी के बारे में जब पता चला था तो प्रदेश की ईओडब्ल्यू अपराध अनुसंधान शाखा द्वारा भी जांच कराई जा रही थी, इसी बीच जयपुर एसओजी ने डिग्री का फर्जीवाड़ा पकड़ लिया और डॉ. सुकेश यादव को अरेस्ट कर लिया।
अग्रवन हेरिटेज यूनिवर्सिटी की भी जांच
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि डॉ. सुकेश यादव की आगरा में अग्रवन हेरिटेज यूनिवर्सिटी, बमरौली कटारा में है। इसकी भी जांच कराई जा रही है, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। जो भी फर्जीवाड़े में शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।