आगरालीक्स…आगरा के कार्मेल कान्वेंट सकूल में जूनियर स्टूडेंट्स ने दी सीनियर्स को शुभ विदाई. डांस और म्यूजिक के साथ हुई फेयरवैल पार्टी…
आवास विकास स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को 8 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन सुशील वर्मा द्वारा किया गया। प्रिंसिपल दीपा वर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल विकास वर्मा ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर समारोह को यादगार बनाया।
ऋषिका,आकांक्षा, अरिवा,रिशव योगेश,रिहान,पृथ्वी,शिवम,आकाश दीप,धनंजय ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचर और अतिथियों का आभार प्रकट किया।समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई कार्यक्रम के दौरान अनुराधा, नेहा, ज्योति, अनन्या, वंशिका, किरण, शकुंतला, कविता, नितिन, शिवांगी सहित बच्चो के अभिभावक भी मौजूद रहे।