Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Kaila Devi Padyatra started in Agra, Bhandara will run for four days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुई राजेश्वरी कैला देवी पदयात्रा. जय मातादी के जयकारों से गूंजने लगे रास्ते. श्रद्धालुओं के लिए चार दिन तक लगातार होगा भंडारा.
चैत्र नवरात्र को लेकर माता के भक्तों में उत्साह शुरू हो गया है. आगरा से कैला देवी के लिए पदयात्रा भी शुरू हो गई है. आगरा से हजारों की संख्या में लोग पदयात्रा करते हुए कैलादेवी के दर्शन को जाते हैं और नवरात्र के पहले दिन दर्शन कर वापस लौटते हैं. आगरा की सड़कों पर पदयात्री दिखाई देने लगे हैं. इनके लिए हर वर्ष की तरह मां राजेश्वरी कैला देवी पदयात्रा समिति की ओर से 15, 16, 17 व 18 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. यह भंडारा रुदावल हनुमान मंदिर से खेरिया मोड़ राजस्थान में हो रहा है. इसकी शुरुआत आज मंगलवार को जीवनी मंडी से माता का डोला निकालकर की गई.

माता के डोले के साथ भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डीसीपी सिटी विकास कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सपा नेता मनोज गुप्ता, स्थानीय भाजपा पार्षद अनुराग चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे. माता का डोला यमुना किनारे हेाते हुए कामाख्या मंदिर तक पहुंचा. यहां से ट्रकों में भंडारे का सामान स्थल की ओर रवाना किया गया.