आगरालीक्स..बसंत पंचमी पर पीत रंग में रंगा बल्केश्वर. श्रीमद्भागवत के लिए निकली कलश यात्रा, कई स्थानों पर स्वागत
आगरा के बल्केश्वर में श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली बैंड-बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा। श्रद्धालु उमड़े।
पीत परिधानों मे महिलाएं कलश लेकर निकलीं
बल्केश्वर के इंदर एन्क्लेब स्थित राधा-कृष्ण मंदिर पार्क में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के लिए कलश यात्रा बुधवार सुबह यजमान वेद प्रकाश अग्रवाल एवं सुमन अग्रवाल के साथ बल्केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई, जिसमें पीत परिधानों में महिलाएं सिरों पर आकर्षक रूप से सजे हुए कलश लेकर निकलीं, जिनके साथ बैंड-बाजे भजन गाते हुए चल रही थीं।
हिमांशुधर शास्त्री ने की भागवत कथा की अमृत वर्षा
कलशयात्रा कई स्थानों पर स्वागत के बाद कथा स्थल राधा-कृष्ण मंदिर पार्क पर पहुंची, जहां कथा व्यास पं. हिमांशुधर शास्त्री बद्रीनाथ वालों ने श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा की।
रोजाना दोपहर एक बजे से होगा कथा का आयोजन
आयोजक सुवेक अग्रवाल के मुताबिक भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ रोजाना दोपहर एक बजे से शुरू होगा। भंडारे का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम में बिन्दल परिवार का सहयोग रहा।