3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Kale Khan’s Leela staged for the first time in Shri Krishna Leela of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की श्रीकृष्ण लीला में पहली बार हुआ काले खां की लीला का मंचन. सद्भावना का संदेश दिया. दर्शक हुए भाव विभोर
श्रीकृष्ण लीला महोत्सव में शनिवार को आयोजित श्रीकृष्ण लीला में पहली बार काले खां की लीला का मंचन करके सद् भावना का संदेश दिया गया, जिसे देख कर दर्शक भाव विभोर हो गए। वाटर वर्क्स स्थित गौशाला में श्रीकृष्ण लीला के मंच पर प्रख्यात लीला निर्देशक स्वामी प्रदीप कृष्ण ठाकुर (श्रीरास बिहारी कृपा सेवा ट्रस्ट, वृंदावन) के निर्देशन में लीला का मंचन किया जा रहा है। शनिवार को काले खां की लीला का मंचन किया गया। इसमें दिखाया गया कि वृंदावन में मदन मोहन जी का मंदिर था, जो बाद में जयपुर पहुंच गया। वहां काले खां नाम का एक अधिवक्ता रहता था। वह मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखता था। जिज्ञासावश वह भी भेष बदल कर श्रद्धालुओं के साथ मदनमोहन जी चमत्कार देखने पहुंच गया। काले खां की मदन मोहन जी के प्रति आस्था प्रगाढ़ हो गई, वह उनका मुरीद हो गया। जिससे काले खां के परिवारी जनों ने उसका परित्याग कर दिया। लेकिन उसने परवाह नहीं की और अपने हाथ से भगवान को प्रसाद खिलाने का सौभाग्य भी काले खां को मिला था।
आरती करने वालों में पार्षद पूजा बंसल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, भरत शर्मा, ऋषभ गुप्ता, कंचन बंसल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पीके मोदी, विजय रोहतगी, शेखर गोयल, अशोक गोयल , आदर्श नंदन गुप्ता, डीके चौधरी, मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता, बृजेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अनीस आदि प्रमुख थे। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अनुसार रविवार को नरसी भात की लीला होगी।