आगरालीक्स…आगरा में खुला कंगारू किड्स अंतरराष्ट्रीय प्री स्कूल. एक साल 10 महीने से लेकर 4 साल तक के बच्चों के प्रवेश प्रारंभ…जानिए क्या कहना है कि टीचर्स का
आगरा के दिल्ली गेट स्थित आराम बाग में कंगारू किड्स अंतरराष्ट्रीय प्री स्कूल का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. इसका शुभारंभ डॉ देवाशीष सरकार और डॉ. अंशिका शर्मा सरकार द्वारा किया गया. यह स्कूल 1 वर्ष से 4 साल के बच्चों तक है इस स्कूल में बच्चों को कई तरह के गेम एवं टीचर द्वारा बच्चों को पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस ओपनिंग में प्रिंसिपल रूनु सरकार दत्ता कोऑर्डिनेटर अनुपमा बोरा अध्यापिका ऋतु बंसल एवं भारती तिलवानी, रविंद्र शर्मा मौजूद रहे.
प्रिंसिपल रूनु सरकार ने कहा कि इस स्कूल में एक साल 10 महीने से लेकर 4 साल तक के बच्चों के लिए प्रवेश प्रारंभ है. यह स्कूल आई कैन लर्निंग सिस्टम पर आधारित है, जो बच्चों में 9 फ्यूचर स्किल्स और 15 हैबिट्स आफ माइंड को विकसित करता है.