आगरालीक्स…आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई खो-खो, शतरंज, कबड्डी व कैरम प्रतियोगताएं. शिक्षाधिकारी एकादश व शिक्षक एकादश के बीच ये बने विजेता
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खण्ड शिक्षा अधिकारी अकोला की अध्यक्षता में पीटीआई चंद्रपाल सोलंकी के निर्देशन में बीआरसी मलपुरा पर खो-खो, कबड्डी, शतरंज, व कैरम आदि खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी एकादश व शिक्षक एकादश के बीच खेले गए कबड्डी मैच में शिक्षक एकादश विजयी रहा.
शतरंज प्रतियोगिता में राजपाल सिंह, रविराज, आलोक दुबे, बहोरन सिंह शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. कैरम प्रतियोगिता में खेल अनुदेशक नाहर सिंह, प्रभात चाहर, सरोज चाहर, राजेश शर्मा, पूजा, भारती ने प्रतिभाग किया व खिलाने में अहम भूमिका अदा की.